‘The Diplomat’ Review: बिना गोली और नारेबाजी के भी जॉन अब्राहम की दमदार फिल्म, जानें कैसी है कहानी

‘The Diplomat‘ Review: बॉलीवुड में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर कई फिल्में बनी हैं, जिनमें गदर, बॉर्डर और लक्ष्य जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन और देशभक्ति से भरपूर कहानियां शामिल रही हैं। लेकिन जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ इन सबसे अलग नजर आती है। यह फिल्म बिना किसी भारी-भरकम संवाद और जबरदस्त एक्शन के भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ वास्तविक घटना पर आधारित है और भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की सच्ची कहानी को पर्दे पर पेश करती है। कहानी एक भारतीय महिला उज्मा अहमद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पाकिस्तान में जबरन शादी कर दी जाती है और उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं सहनी पड़ती हैं। अपने बचाव के लिए वह भारतीय दूतावास की शरण लेती है, जहां राजनयिक जेपी सिंह उसे सुरक्षित भारत लाने का जिम्मा उठाते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में उन्हें कई राजनीतिक और कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
कैसा है जॉन अब्राहम का अभिनय?
एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर जॉन अब्राहम इस बार एक शांत और दृढ़ निश्चयी राजनयिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। बिना मांसपेशियां दिखाए और बिना बड़े संवादों के, उन्होंने अपने अभिनय से किरदार को प्रभावशाली बनाया है। उनकी गंभीरता और सूट-बूट में शालीनता इस किरदार को अलग बनाती है।
अन्य कलाकारों का प्रदर्शन
फिल्म में सादिया खतीब ने उज्मा अहमद की भूमिका निभाई है और उन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म में जान फूंक दी है। कुमुद मिश्रा उज्मा के वकील के किरदार में शानदार लगे, जबकि रेवती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भूमिका में प्रभावित करती हैं।
निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी
निर्देशक शिवम नायर ने फिल्म को वास्तविक घटनाओं से जोड़ने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तानी किरदारों की पारंपरिक नकारात्मक छवि दिखाने में ज्यादा फोकस किया है। सिनेमेटोग्राफी और क्लोज-अप शॉट्स फिल्म को और बेहतर बनाते हैं।
देखें या नहीं?
अगर आप जॉन अब्राहम के फैन हैं या कूटनीतिक दुनिया की सच्ची घटनाओं को करीब से देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें। ‘द डिप्लोमैट’ ओवर-द-टॉप देशभक्ति से परे एक सधी हुई कहानी पेश करती है।