‘The Diplomat’: ‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, तीन दिन में ही कमा लिए 13.3 करोड़ रुपये!

The Diplomat‘ Box Office Collection: होली के खास मौके पर 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के साथ किसी बड़े बजट या सुपरस्टार से सजी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, जिससे इसे फायदा मिला। हालांकि, इसका मुकाबला विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ से जरूर हो रहा है, लेकिन फिर भी ‘द डिप्लोमैट’ अपने दम पर अच्छा बिजनेस कर रही है।

तीन दिन में फिल्म का शानदार कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दो दिनों में लगभग 8.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे दिन भी इसकी कमाई स्थिर रही और फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह तीन दिनों में कुल 13.3 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत का एक चौथाई पहले ही वीकेंड में वसूल कर लिया है। बीते रविवार, 16 मार्च 2025 को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 19.61% रही, जो दर्शाता है कि इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और रेवती अहम भूमिकाओं में हैं। बता दे, ‘द डिप्लोमैट’ एक सच्ची घटना पर आधारित है और भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की कहानी बताती है।

फिल्म की कहानी उज्मा अहमद नाम की एक भारतीय महिला पर केंद्रित है, जिसे पाकिस्तान में जबरन शादी और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। वहां से भागकर वह भारतीय दूतावास में शरण लेती है। इस मुश्किल हालात में राजनयिक जे.पी. सिंह (जॉन अब्राहम) उसकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। फिल्म में भारत-पाकिस्तान के कूटनीतिक रिश्तों के पेचीदा पहलुओं को भी दिखाया गया है।

‘छावा’ से मिल रही टक्कर, फिर भी मजबूती से टिकी ‘द डिप्लोमैट’

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ को इससे कोई नुकसान नहीं हो रहा है। मजबूत कहानी और दमदार अभिनय की वजह से यह फिल्म भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल हो रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितना और कमा पाती है।

Also Read: संगीतकार एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.