The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का BTS वीडियो हुआ रिलीज, दिखेगी नरसंहार की अनकही कहानी!
The Delhi Files: फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का पर्दे के पीछे का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग की झलकियां और टीम की मेहनत नजर आ रही है। साथ ही, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताई हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक मिशन है जो हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए बनाई जा रही है।
विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, *”हर फ्रेम, हर कहानी और हर डिटेल को हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को आपके सामने रखने के लिए हमारी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। ‘द दिल्ली फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह खामोश लोगों को आवाज देने का एक मिशन है। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।”
वीडियो में दिखी टीम की मेहनत
वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान का माहौल दिखाया गया है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पूरे समर्पण के साथ अपनी टीम के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के कलाकार भी अपने किरदारों में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दिए। इस फिल्म के बिहाइंड द सीन्स वीडियो ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
निर्माण और निर्देशन
‘द दिल्ली फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं। यह फिल्म ‘आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स’ और ‘तेज नारायण अग्रवाल’ के बैनर तले बन रही है। विवेक अग्निहोत्री, जिन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘वैक्सीन वॉर’ जैसी गंभीर मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जाना जाता है, इस बार भी एक दमदार कहानी के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं।
रिलीज डेट
‘द दिल्ली फाइल्स’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म कितनी गहरी छाप छोड़ती है।
Also Read: Bigg Boss 18: ईशा सिंह पर मंडरा रहा इविक्शन का खतरा, विवियन डीसेना बने फैंस के फेवरेट!