बाजार में नहीं थम रही गिरावट, IT शेयर सबसे अधिक टूटे, Nifty आया 22,000 से नीचे

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को भी गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज पिछले बंद के मुकाबले 268 अंक की गिरावट के साथ 72,817 पर खुला। शुरुआती कारोबार में भी बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 0.55 फीसदी या 411 अंक की गिरावट के साथ 72,665 पर ट्रेड करता दिखा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान पर और 3 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.65 फीसदी या 144 अंक की गिरावट के साथ 21,974 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 2 शेयर हरे निशान पर और 48 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.50 फीसदी, ओएनजीसी में 2.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.03 फीसदी और विप्रो में 1.89 फीसदी दिखाई दी। इससे इतर सबसे अधिक तेजी एसबीआई में 1.63 फीसदी, बीईएल में 0.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.34 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 0.13 फीसदी दिखी।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज ज्यादातर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 2.12 फीसदी देखी गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 1.06 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.82 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.61 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.73 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.81 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.15 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.99 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.86 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.72 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.10 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.21 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.90 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.13 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.07 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.