‘देश को राहुल गांधी की जरूरत’, पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी की जरूरत है और उन्हें 2025 तक अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए।

बृज भूषण सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को अपनी बचकानी हरकतें छोड़कर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए। देश को विपक्ष की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है, और राहुल गांधी को ऐसे मुद्दे उठाने चाहिए जो जनता से सीधे जुड़े हों।”

पूर्व सांसद ने विपक्ष की भूमिका को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष और खासतौर पर राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी है। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दें।

बृज भूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में राजनीतिक रूप से अधिक गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का सक्रिय होना और जनता के मुद्दों को उठाना बेहद जरूरी है।

मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर टिप्पणी

मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर बृज भूषण ने कांग्रेस को नरसिम्हा राव के अपमान की याद दिलाई। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अपने ही नेता नरसिम्हा राव के शव को कांग्रेस कार्यालय में ले जाने से मना कर दिया था। यह पार्टी के दोहरे मापदंड को दर्शाता है।”

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों, जैसे साक्षी मलिक और विनेश फोगाट, ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थीं, और यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। गौरतलब है कि बीजेपी ने 2024 के चुनाव में बृज भूषण का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें बड़ी जीत हासिल हुई।

Also Read: यूट्यूब पर यूपी पुलिस की पहल…’बियॉन्ड द बैज’ का पहला एपिसोड जारी,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.