‘देश को मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, न कि…’, मधुबनी में अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, न कि बारी-बारी, एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री।

बिहार के सीतामढी और मधुबनी में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा इंडिया गठबंधन वालों का कुछ होना नहीं है। पर मान लीजिए, वे स्वप्न में भी जीत जाते हैं। वैसे जीतेंगे तो नहीं, मोदी जी ही 400 पार कराने वाले हैं। मगर जीत गए तो उनका प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा। ममता बनर्जी बन सकती हैं क्या, लालू जी बन सकते हैं क्या, स्टालिन बन सकते हैं क्या, शरद पवार जी बन सकते हैं क्या, जब इंडिया गठबंधन वालों से पूछा गया कि आपका प्रधानमंत्री का प्रत्याशी कौन है तो उन्होंने कहा, बारी-बारी एक-एक साल बनेगें। अरे यह परचून की दुकान है क्या कि भागीदारी पीढ़ी दर पीढ़ी चलेगी।

देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए

उन्होंने कहा कि देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए जो उसे सभी खतरों से बाहर निकाल ले। कोरोना जैसी महामारी आ जाए तो देश का नेतृत्व करे। देश को अगर हर संकट से कोई बचा सकता है तो वह मोदी जी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। ये सीता माता की धरती है, न गाय की हत्या होने देंगे, न तस्करी होने देंगे। ये मोदी जी का वादा है। नरेन्द्र मोदी जी देश के सबसे पहले अति पिछड़े प्रधानमंत्री हैं।

शाह ने कहा कि 50-60 के दशक में एक चर्चा चलती थी कि लोहिया जी की थ्योरी देश में चलेगी या नहीं। मैं आज लोहिया जी को प्रणाम करके कहना चाहता हूं कि अति पिछड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सबसे ज्यादा आगे बढ़ाने का काम किया है।

 

Also Read: ‘अगर स्वाति मालीवाल चाहें तो…’, बदसलूकी मामले में प्रियंका गांधी ने केजरीवाल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.