Pakistan New Captain: इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथ में होगी पाकिस्तान की कमान, PCB जल्द लेगा बड़ा फैसला

Mohammad Rizwan Appointed as Pakistan Captain: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान चुना जा सकता है.

Mohammad Rizwan

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी की मुलाकात हुई, जिसके बाद रिजवान को जल्द कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है.

चयनकर्ताओं को रिजवान को कप्तान बनाए जाने का विकल्प अच्छा लगा है. वहीं सलमान अली आगा को जल्द ही टीम का उपकप्तान बनाए जाने की पुष्टि की जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी रिजवान को कप्तान बनाने का फैसला अच्छा लगा. उनका मानना है कि नए खिलाड़ियों के टीम में आने से परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यह भी बताया गया कि पीसीबी ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए स्क्वाड पर मुहर लगा दी है. और जल्द ही टीम का एलान किया जा सकता है. टीम का चयन चैंपियंस वनडे कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर किया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने को लेकर उनका नाम हेड कोच गैरी कर्स्टन ने सामने रखा था.

Mohammad Rizwan

आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही बाबर आजम ने यह कहते हुए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था कि वो अपने निजी प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था.

मोहम्मद रिजवान के पास है कप्तानी का अनुभव

Mohammad Rizwan

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के पास कप्तानी में काफी अनुभव भी है. वो पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी का भार संभाल चुके हैं. और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्हें साल 2021 में सुल्तांस की कप्तानी सौंपी गई थी. और उसी सीजन फाइनल में पेशावर जल्मी को हराकर इस टीम ने खिताब जीता था.

Also Read: CSK Retention List IPL 2025: इन पांच खिलाड़ियों पर खर्च होंगे 75 करोड़ रुपये, रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.