Pak vs Ban Test Series: टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप

Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में इतिहास रच दिया है. हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की जब शुरुआत हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंजाम ऐसा होगा. जैसा देखने को मिला है.

Bangladesh beat Pakistan

दरअसल, ये बात शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बांग्लादेश, जिसने पहले कभी पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीता, वो पूरी की पूरी सीरीज जीत लेगी वो भी पाकिस्तानियों की अपनी जमीन पर. लेकिन, हुआ बिल्कुल ऐसा ही है. क्रिकेट वाकई में अनिश्चितताओं का खेल है.

21 अगस्त से जो 2 टेस्ट की सीरीज शुरू हुई थी. वो 3 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचने के बाद पूरी तरह से बांग्लादेश की झोली में है. बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में खेली टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है.

बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Bangladesh beat Pakistan

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता. पहले टेस्ट में एक भी स्पिनर ना खिलाने की गलती करने वाला पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में पूरी तैयारी से टीम में थोड़े बदलाव के साथ उतरा. लेकिन, उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ. तीनों ही डिपार्टमेंट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से बेहतर खेल दिखाया और टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.

185 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीता दूसरा टेस्ट

Bangladesh beat Pakistan

रावलपिंडी में खेले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया था. सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के परफॉर्मेन्स को देखते हुए ये लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था. खासकर तब जब मैच में इसे चेज करने के लिए हाथ में 10 विकेट और पूरा का पूरा एक दिन का खेल बचा हो. बांग्लादेश ने इन सारी बातों का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल में अपनी जीत की कहानी लिखी.

ऐसे चला पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट

Bangladesh beat Pakistan

इससे पहले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 274 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए थे. वहीं, तस्कीन अहमद 3 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 262 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से पहली इनिंग में खुर्रम शहजाद सबसे सफल गेंदबाज रहे, 6 विकेट चटकाए.

पहली पारी में 14 रन की लीड के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम बस 172 रन ही बना सकी. इस बार बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने उन्होंने 200 रन का बैरियर नहीं पार करने दिया. ऐसा पहली बार देखने को मिला जब टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में सभी 10 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मिलकर लिए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, नावेद राणा ने 4 विकेट और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया था.

पाकिस्तान सीरीज हारा और शान मसूद के साथ ये हुआ

Bangladesh beat Pakistan

गेंदबाजों के बाद बांग्लादेश के लिए मैच को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों की थी, जिसमें वो खरे उतरे. उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार बांग्लादेश ने सिर्फ टेस्ट मैच नहीं। बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया है.

उसके इसी कारनामें के चलते पाकिस्तान के कप्तान की कुंडली में पहली टेस्ट जीत का इंतजार बढ़ गया है. दरअसल, रावलपिंडी में खेले दूसरे टेस्ट को मिलाकर शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अब तक जिन 5 टेस्ट में कप्तानी की है, उन सबमें टीम को हार मिली है. जोकि एक शर्मनाक रिकॉर्ड है.

Also Read: Virat Kohli Records: किंग कोहली के पहुंच से बाहर हैं ये तीन रिकॉर्ड, तोड़ना तो दूर आसपास भी नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.