नाउम्मीदी को खत्म करने का मकसद है ‘न्याय यात्रा’: अविनाश पांडेय

100 दिनों की योजना के साथ कांग्रेस शुरू करेगी यूपी में संवाद कार्यक्रम

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का 18 दिन बाद शनिवार को समापन हो गया। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने को अपने राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे को उप्र का प्रभारी नियुक्त करते हुए यात्रा का समापन करने के लिए राजधानी लखनऊ भेजा।

नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उप्र कांग्रेस पूरे यूपी में 100 दिनों की सतत योजना लेकर मैदान में उतरने जा रही है।

इसके तहत कांग्रेस पार्टी जिलावार, ब्लाक स्तर, बूथ स्तर पर अपने सभी जिलाध्यक्षों, मंडल प्रभारी तथा हर एक कार्यकर्ता को जनता तक पहुंचाने और उनसे संवाद करने की जिम्मेदारी सौंपेगी। उनसे निरंतर फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मणिपुर से राहुल गांधी की शुरू होने वाली न्याय यात्रा जब यूपी पहुंचेगी तो यूपी में एक ऐतिहासिक पल होगा।

यूपी के हर जिले से निकलेगी मशाल न्याय यात्रा

अविनाश पांडेय ने बताया हर जिले में बैठकों का अयोजन होगा तथा राहुल गांधी की न्याय यात्रा को यूपी में सफल बनाने के लिए हर जिले में मशाल न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसमें हमारे हर कार्यकर्ता और हमारे साथ जुडऩे वाले हर व्यक्ति के हाथों में मशाल होगा।

पांडेय ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता को निरंतर बढ़ाने का काम कर रही है। हमारी सहारनपुर से लखनऊ तक यूपी जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही। यात्रा को हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। इसी के साथ अगली यात्रा की तैयारी भी शुरू हो गई है।

पांडेय ने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने का काम कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। कहा कि  यूपी में हम ‘सवाद कार्यक्रम’ शुरू कर रहे हैं। इसके तहत शीर्ष नेतृत्व का संदेश हर कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपी की टीम के लिए 100 दिन में हर दिन बेहतर कार्य करने का लक्ष्य रखा है। संगठन को गतिशील बनाने का कार्य हम मिलकर करेंगे। 11 से 18 तक कार्यशाला भी होगी। यह काम 24 जनवरी तक चलेगा।

कोर्ट के फैसले से हो रहा है राममंदिर का निर्माण

उप्र के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले से हो रहा है। इसमें किसी राजनैतिक पार्टी को श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही धर्म की राजनीति करती आई है, इसलिए वो इसका राजनैतिक लाभ उठाने की तैयारी में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि हम 15 जनवरी को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जायेंगे। इसके लिए कोई विशेष आमंत्रण नहीं है जो हमारे साथ चल सकता है चले। 26 जनवरी को न्याय यात्रा के समर्थन में ब्लाक लेवल से यात्रा निकलेगी। 24 से 25 फरवरी को राहुल गांधी को यात्रा यूपी में आएगी। उसमे सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह यात्रा ऐतिहासिक होगी।

Also Read : Lok Sabha Election 2024: मेरठ में बोले जयंत चौधरी- सरकार आई तो खत्म करेंगे अग्निवीर योजना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.