रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

Rashmika Mandanna News : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला उस वक्त सामने आया जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ। मामले की जांच में पता चला कि ये एडिटेड वीडियो था और डीपफेक था। इसका मतलब ये है कि किसी और की बॉडी में किसी और का चेहरा लगा दिया गया। इसको लेकर रश्मिका मंदाना ने चिंता जाहिर की थी।

ये मामला 2023 नवबंर का है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 465, 469 सी और 66ई के तहत केस दर्ज किया था। तो वहीं इस वीडियो की बात करें तो ये वीडियो ब्रिटिश-इंडियन इन्फ्ल्यूएंसर जारा पटेल का था। जारा पटेल ने एडिटेड वीडियो पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है।

इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिंता व्यक्त की थी। इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया था।

एक्ट्रेस का AI-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया कि IFSO यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने जानकारी दी कि रश्मिका मंदाना की डीप फेक प्रोफाइल के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.