UP Crime: देवरिया हत्याकांड में वांछित आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के देवरिया जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक मिश्रा के पैर में गोली लगी है और उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सात नवंबर देवरिया के मुसाफ कॉलोनी निवासी निहाल सिंह की जद्दू परसिया गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सिंह मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शनिवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरौली के विशुनपुर मोड़ के पास मिश्रा को रोका जिसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में मिश्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मिश्रा के पास से एक बंदूक बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपक मिश्रा इस मामले में अंतिम संदिग्ध है। उन्होंने कहा आरोपी का उपचार किया जा रहा है और कानूनी कार्यवाही जारी है।
Also Read: यूपी में छह महीने के लिए हड़ताल पर रोक, बिजली कर्मचारियों में नाराजगी, जानिए पूरा मामला