Thailand : पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 20 लोगों की हुई मौत

Thailand Blast : थाईलैंड में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ, जहां अब तक 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि फैक्ट्री के कई हिस्सों में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं इसके लिए सेना की मदद ली जा रही है।

बता दें अब तक यह साफ नहीं है कि यह धमाका किस वजह से हुआ, फैक्ट्री में लाइट की वायरिंग काफी पुरानी थी। ऐसे में मुमकिन है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट हुआ हो। जानकारी के अनुसार यह घटना सुपहान प्रॉविन्स में हुई, यह बैंकॉक से 120 किलोमीटर दूर कोस्टल एरिया है।

यहां कई पटाखा फैक्ट्रीज हैं। इनमें से ज्यादातर काफी पुरानी हैं। इसके साथ ही यह घनी आबादी वाला इलाका है और आसपास के लोग ही इन फैक्ट्रीज में काम करते हैं। बुधवार को धमाके के वक्त फैक्ट्री में काफी कर्मचारी मौजूद थे। इसलिए माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है, वहीं ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने यह नहीं बताया कि कुल कितने कर्मचारी फैक्ट्री में थे और कितने झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

Also Read : Nigeria Blast : बिल्डिंग में हुआ भयानक विस्फोट, 70 से अधिक लोग हुए घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.