R. Ashwin Test Wicket Record: टेस्ट मैच में पूरे किये 500 विकेट, इस मामले में कुंबले-वॉर्न को छोड़ा पीछे
R. Ashwin Test Wicket Record: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. दरअसल, आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में जैक क्राउली को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की है. अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
अश्विन से पहले 8 गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर बरकरार हैं. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 800 विकेट लिए हैं. जबकि, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले हैं। उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं.
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर आइये एक नज़र डालते हैं…
- मुथैया मुरलीधरन मैच- 133, विकेट- 800
- शेन वॉर्न मैच- 145, विकेट- 708
- जेम्स एंडरसन मैच- 185, विकेट- 696*
- अनिल कुंबले मैच- 132, विकेट 619
- स्टुअर्ट ब्रॉड मैच- 167, विकेट- 604
- ग्लेन मैक्ग्रा मैच- 124, विकेट- 563
- कर्टने वॉल्श मैच- 132, विकेट- 519
- नाथन लियोन मैच- 127, विकेट- 517
- रविचंद्रन अश्विन मैच- 98, विकेट- 500*
कुंबले से आगे निकले अश्विन
अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया. जबकि कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ही 500 विकेट ले लिए थे.
सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
अश्विन सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 25714 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. मैक्ग्रा उनसे आगे हैं. उन्होंने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लिए.