World Records: इन 5 गेंदबाजों के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज हुए नतमस्तक, नहीं लगा पाए एक भी छक्का
Top 5 Bowlers Who Not Get Hit for a Single Six in Test Cricket: आमतौर पर, क्रिकेट मैचों में हर दिन कोई-न-कोई रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे.
दरअसल, क्रिकेट में आपने कई अनोखे रिकॉर्ड देखे होंगे. कुछ खिलाड़ी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बनाते हैं, तो कुछ खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी से रिकॉर्ड बनाते हैं.
वहीं, कुछ बल्लेबाज चौके-छक्के लगाने में माहिर होते हैं, तो कुछ गेंदबाज स्टंप उखाड़ने में माहिर होते हैं. कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ किसी भी बल्लेबाज ने उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया. यहां हम ऐसे ही टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नतमस्तक कर दिया.
1- डेरेक प्रिंगल
डेरेक प्रिंगल, जो इंग्लैंड की ओर से खेलते थे. अपने करियर की शुरुआत बैट्समैन के तौर पर की थी. बाद में वह मीडियम पेस बॉलर बन गए. प्रिंगल ने 30 टेस्ट मैचों में 70 विकेट लिए और 35.70 के औसत से गेंदबाजी की. दिलचस्प बात यह है कि उनके क्रिकेटिंग करियर में कोई भी बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया.
2- कीथ मिलर
ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर कीथ मिलर ने 1946 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने 55 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लिए. मिलर ने सात बार एक पारी में पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिए थे. कीथ मिलर भी उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्हें किसी भी बल्लेबाज ने छक्का नहीं लगाया.
3- महमूद हुसैन
पाकिस्तान के महमूद हुसैन ने साल 1952-53 में भारत दौरे के दौरान अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 68 विकेट लिए और उनका औसत 38.84 रहा. महमूद हुसैन की गेंदबाजी इतनी सटीक थी कि कोई भी बल्लेबाज उन्हें छक्का नहीं लगा पाया.
4- नील हॉक
ऑस्ट्रेलिया के नील हॉक ने अपने करियर की शुरुआत 1963 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 91 विकेट लिए और उनका औसत 29.41 था. नील हॉक की गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि कोई भी बल्लेबाज ने उन्हें छक्का नहीं लगा पाया.
5- मुदस्सर नज़र
पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद के बेटे, मुदस्सर नजर ने अपने करियर में 76 टेस्ट मैच खेले थे. वह एक ओपनिंग बैट्समैन थे, लेकिन गेंदबाजी में भी उन्होंने 66 विकेट लिए. उनका नाम भी उन गेंदबाजों की सूची में शामिल है, जिन्होंने कभी छक्का नहीं खाया.