Test Cricket Record: तेंदुलकर या गावस्कर नहीं, इस बल्लेबाज ने लगाया था पहला दोहरा शतक

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतवासियों को क्रिकेट से एक अलग तरीके से लगाव रहा है. यही वजह है कि देश को भले ही आजादी 1947 में मिली हो. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने पहला टेस्ट मैच 1932 में ही खेल लिया था.

Polly Umrigar

अक्सर भारतीय क्रिकेट के फैंस इस खेल से जुड़े आंकड़ो को जानने में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. ऐसे में आपको जरूर चानना चाहिए कि आखिर टेस्ट में किस भारतीय ने सबसे पहले दोहरा शतक लगाया था. तो आइए इससे पर्दा उठाते हैं.

दरअसल, ये कारनामा आज ही के दिन यानी 20 नवंबर के दिन ही भारतीय क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था. हैरानी की बात यह कि वो भारतीय सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर नहीं, बल्कि ये इन दोनों दिग्गजों के दौर से पहले की बात है.

आपको बता दें कि करीब 80 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में पॉली उमरीगर ने दोहरा शतक लगाया था. तब वह इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन गए थे. उनसे पहले कोई भी भारतीय यह कारनामा नहीं कर सका था.

25 जून 1932 में भारत ने खेला था पहला टेस्ट मैच

Polly Umrigar

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 25 जून 1932 को खेला था और भारत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला छठा देश हो गया था. आज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों तरह के फॉर्मेट में भारत का दबदबा है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 साल का लंबा समय लगा था.

भारतीय क्रिकेटर पॉली उमरीगर को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाने का श्रेय हासिल है. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड बनाए। लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. उन्होंने पहली बार भारत की तरफ से दोहरा शतक बनाया.

Polly Umrigar

आपको बता दें कि पॉली उमरीगर ने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Also Read: Syed Mushtaq Ali Trophy: 8 सालों के बाद इस टीम में हार्दिक पांड्या की हुई वापसी, भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.