भारत के इस शहर में खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, इस दिन से शुरू होगी कारों की बिक्री
Tesla Cars in India: अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ सकती है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Elon Musk की कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। कंपनी मुंबई और दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोलने का विचार कर रही है।
रिपोर्ट में बताया गया कि Tesla इसी साल से यानी 2024 से ही भारत में अपने कारों की बिक्री करना शुरू कर देगी। रॉयटर्स ने बताया कि कंपनी ने भारत में निर्यात के लिए जर्मनी के अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
Elon Musk और PM मोदी की होगी मुलाकात
गौरतलब है कि Elon Musk इसी महीने के अंत में 21 अप्रैल को दो दिन के लिए भारत आ रहे हैं, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे Tesla के भारत में मैन्ंयुफैक्चरिंग का भी ऐलान कर सकते हैं, जिसके लिए करीब 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत पड़ सकती है.
बढ़ रही EV की भारत में मांग
दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. 2023 में भारत की कुल कार बिक्री में EV की हिस्सेदारी सिर्फ 2 फीसदी थी.
मगर सरकार का कहना है कि आने वाले 6 सालों में यानी 2030 तक भारत में कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 30 फीसदी हो जाएगी।