भारत में कार की फैक्ट्री लगाएगी Tesla, सरकार कर रही बेहतर डील की उम्मीद
Sandesh Wahak Digital Desk: टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारों के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय की टाल-मटोल के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों की वार्षिक क्षमता वाली एक कार फैक्ट्री स्थापित करने के निवेश प्रस्ताव पर भारत सरकार के साथ चर्चा शुरू कर दी है. हाल ही में जब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने अमेरिका दौरे पर थें तो मस्क ने उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद मस्क ने पुष्टि की थी कि वो भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे और निवेश करेंगे.
टेस्ला और सरकार के बीच बातचीत
रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला और भारत सरकार के बीच हो रही बातचीत अंतिम चरण में है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना प्लांट तो शुरू करेगा ही, साथ ही भारत को चीन की तर्ज पर इंडो-पैसिफिक रीजन में एक एक्सपोर्ट हब के तौर पर विकसित करने की भी योजना है. हालांकि, अभी इस मामले में कंपनी या फिर एलन मस्क की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय बातचीत का नेतृत्व कर रहा है और सरकार समान अवसर बनाए रखते हुए एक बेहतर डील की उम्मीद कर रही है.
मस्क ने कही थी ये बात
रिपोर्ट्स के अनुसार 21 जून, 2023 को एलन मस्क ने कहा था कि वह (मोदी) सच में भारत की परवाह करते हैं. क्योंकि वे हमें भारत में जरूरी इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि हम करना चाहते हैं. हम केवल सही वक्त का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी.
रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ला ने मई के महीने में सरकार के साथ बातचीत दोबारा शुरू कर दी थी. जब कंपनी की एक टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के 1 महीने पहले भारत का दौरा किया था.
मेक इन इंडिया के लिए बड़ा बदलाव
अगर, सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो यह मेक इन इंडिया पिच के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. जिसमें एप्पल जैसे विक्रेताओं ने घरेलू उत्पादन में जरूरी निवेश किया है और देश को निर्यात के आधार के रूप में उपयोग किया है. इंडियन मार्केट पर टेस्ला सालों से नजर रख रही है. लेकिन, टेस्ला कम शुल्क पर अपनी कारों को आयत करने के लिए सरकार से खास प्रोत्साहत प्राप्त करने में विफल रहने के बाद उसने पिछले साल आगे बढ़ने का प्लान छोड़ दिया था.
Also Read: एसबीआई ने बढ़ाया MCLR, करोड़ों ग्राहकों को झटका, नई दरें लागू