Terrorism Threat To Pakistan: आतंकवाद के जाल में फंसा पाकिस्तान, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने जताई चिंता

Terrorism Threat To Pakistan: एक समय में आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खुद उस जाल में फंस चुका है। देश में लगातार बढ़ती आतंकी घटनाओं ने आम जनता के साथ-साथ सेना को भी परेशान कर दिया है। पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर ने ‘मर्गल्ला डायलॉग 2024’ के विशेष सत्र में बोलते हुए आतंकवाद के इस बढ़ते खतरे पर खुलकर अपनी चिंता जाहिर की। ‘शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की भूमिका’ विषय पर आयोजित इस सत्र में उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा की सुरक्षा के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन योजना लागू की गई है।

जनरल मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान के सामने खवारिज नामक आतंकी समूह का बड़ा खतरा है। यह संगठन वैश्विक आतंकवादी समूहों और उनके समर्थकों का केंद्र बन गया है।” पाकिस्तान अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों को खवारिज कहकर संबोधित करता है।

मुनीर ने अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से अपील की कि वे अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करें और उन्हें पाकिस्तान में आतंक फैलाने से रोकें। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों और उनकी चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान को कड़ी सुरक्षा नीति अपनानी होगी।

बता दे. पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को समर्थन देने के आरोपों का सामना करता आया है, लेकिन अब ये आतंकी गुट उसके लिए ही सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं। लगातार हो रही आतंकी घटनाओं ने देश की आंतरिक स्थिरता को हिला दिया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि खुद पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को मजबूर हो गए हैं।

गौरतलब है कि जनरल मुनीर का यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आतंकवादियों से निपटने के प्रयासों में सेना की झल्लाहट भी साफ झलक रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.