बहराइच में भेड़िये का आतंक, मौतों को लेकर बोले अखिलेश-नाकाम है BJP सरकार
Terror of wolf in Bahraich : बहराइच में भेड़िये के आतंक से लोग बेहद खौफ में हैं। जिले के अलग-अलग गांवों में अब तक 7 लोगों को भेड़िया अपना शिकार बना चुका है। सोमवार रात को भी भेड़िये ने पांच साल के बच्चे को अपना शिकार बना डाला। इसको लेकर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा-‘उप्र की तराई में चाहे बहराइच हो, पीलीभीत, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी या अन्य कोई जगह, सब जगह से जंगली जानवरों के आदमखोर होने की खबरें आ रही हैं जिससे प्रदेशवासियों के हताहत होने के दुखद समाचार मिल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने लिखा-ऐसे हादसे दो तरह से भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं. एक तरफ भाजपा राज में जंगलों की अवैध कटाई से पशुओं के निवास स्थान मतलब ‘वन’ घट रहे हैं जिससे उनके जीवन-चक्र में भोजन की कमी हो रही है. दूसरी तरफ ये वन विभाग की लापरवाही का भी संकेत है.
बताते चलें कि बीते दिनों बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर गांववालों के साथ पहरा देते दिखे थे। इसपर सपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के विधायक जी दिखावटी सहानुभूति का प्रदर्शन करने के लिए हाथ मे बंदूक लेकर आदमखोर पशु के पद चिन्हों को तलाशने का काम करने का वीडियो बनवाकर, सोशल मीडिया पर अपने झूठे जन-सरोकार को दर्शा रहे हैं. इसका मतलब उन्हें अपनी ही सरकार के न मंत्रालयों पर भरोसा है, न विभागों पर. भाजपा विधायक से आग्रह है कि किसी की मृत्यु पर ऐसे असंवेदनशील तरीके से पेश न आएं, कुछ ठोस उपाय करें, जिससे जनता का अनमोल जीवन बचाया जा सके.
उप्र की तराई में चाहे बहराइच हो, पीलीभीत, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी या अन्य कोई जगह, सब जगह से जंगली जानवरों के आदमखोर होने की खबरें आ रही हैं जिससे प्रदेशवासियों के हताहत होने के दुखद समाचार मिल रहे हैं।
ऐसे हादसे दो तरह से भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं। एक तरफ़ भाजपा राज… pic.twitter.com/p2CJ5LlGbG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2024
ये भी पढ़ें – BJP के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- PM Care Fund को जनता ने बताया अनफेयर फंड