बरेली में बदमाशों का आतंक: दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, फायरिंग से फैली दहशत
Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली-बदायूं रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे एक सर्राफ व्यापारी से बदमाशों ने दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
बदायूं के नागराज मोहल्ला निवासी रोहित गुप्ता, जो देवचरा की सुनारों वाली गली में राधा माधव ज्वेलर्स नामक दुकान चलाते हैं, रविवार शाम करीब 5 बजे दुकान बंद कर अपने बैग में सोने-चांदी के जेवर भरकर बरेली-बदायूं रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन बाइकों पर सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की और उनकी पीठ से बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना के दौरान बदमाशों की तीन राउंड फायरिंग से वहां मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। रोहित गुप्ता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भमोरा की ओर भाग चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी। इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में डर का माहौल है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत थाने में सूचना दें। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के आधार पर जांच जारी है।
Also Read: UP News: शासन की फाइलों में दफन लखनऊ का रजिस्ट्री घोटाला