भयानक सिरदर्द, कहीं ये माइग्रेन तो नहीं.. कैसे पहचाने एवं अंतर करें?
आमतौर पर लोग सिर में होने वाले किसी भी किस्म के दर्द को माइग्रेन (Migraine) मान लेते हैं। जबकि माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द अलग-अलग हैं।
क्या है सिरदर्द?
क्या है Migraine?
माइग्रेन के कारण
माइग्रेन के लक्षण
ज्यादातर चिकित्सकों का मानना है कि माइग्रेन (Migraine) के इलाज के लिए होम्योपैथिक विधा को ही सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। यदि किसी को माइग्रेन है तो भोजन बहुत गरिष्ठ नहीं करना चाहिए तथा यथासंभव अल्कोहल, बहुत ज्यादा चाय एवं कॉफी का सेवन, जंक फूड, देर रात तक जागने, बेवजह का तनाव लेने इत्यादि से यथासंभव परहेज करना चाहिए।