JDU-RJD के गठबंधन में दिख रही तल्खी, भाजपा नेताओं से शाह करेंगे मीटिंग

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है, जहां राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। बता दें सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, ऐसे में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इधर बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा में भी हलचल दिखाई दे रही है, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम साढ़े सात बजे अपने आवास पर बिहार के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं पार्टी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है, वह पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ रवाना हो गए हैं।

बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। लालू यादव के करीबी और आरजेडी के सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी ने इस बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल कर्पूरी जी के बहाने बिहार की राजनीति के तीनों खेमों ने अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। यह माना जाता है कि बिहार के तीन में दो खेमें जिधर रहते हैं, बहुमत उधर ही रहता है।

Also Read : सन्देश वाहक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : राजनाथ ने लखनऊ को किया अनाथ- रविदास मेहरोत्रा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.