Telengana Election: ‘आपके लिए समर्पित रहूंगी’, सोनिया गांधी का राज्य के लोगों को भावुक मैसेज
Telengana Assembly Election 2023: तेलंगाना में आज चुनावी प्रचार थम गया है। प्रचार के आखिरी दिन जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के लोगों के नाम एक भावुक संदेश जारी दिया है।
इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनिया गांधी तेलंगाना की जनता से माफी मांगी है क्योंंकि वो राज्य में प्रचार करने नहीं पहुंच पाई।
तेलंगाना की मेरी बहनों और प्यारे भाइयों नमस्कारम,
मैं आप सबके बीच नहीं आ पाई लेकिन मैं आप सबके दिल के बहुत करीब हूं।
आज मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूं।
तेलंगाना मां के शहीद बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती हूं। मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला… pic.twitter.com/FjmmUYSp8H
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
लगभग दो मिनट के इस संदेश में ‘सोनिया गांधी कह रही है कि तेलंगाना मां के शहीदों के बेटों का सपना पूरा होते देखना चाहती है। मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को हम सब प्रजाला तेलंगाना में बदल दें। आपके सपनों को साकार करें और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें’। कांग्रेस नेता आगे कहती है कि ‘आपने मुझे सोनिया अम्मा कहकर अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है। मुझे मां समान माना, इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी’।
Video message to the people of Telangana from Smt. Sonia Gandhi, Chairperson of Congress Parliamentary Party. pic.twitter.com/B5LvC8ofwy
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 28, 2023
सोनिया गांधी ने राज्य की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा ‘अपनी बहनों, माताओं, बेटों-बेटियों और भाइयों से मेरी गुजारिश है कि इस बार अपनी पूरी शक्ति बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करें’।
तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। बता दें कि इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीआएस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। फिलहाल राज्य में इस वक्त भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं।
Also Read : ‘…तो राजनीति से संन्यास ले लूंगी’, राहुल गांधी को के. कविता ने…