नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का पहला बयान आया सामने, बोले- अभी तो खेल शुरू हुआ है…
Bihar Politics : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है, जहां तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने उस मुख्यमंत्री से काम कराया जिसके बाद बिहार के लिए कोई विजन नहीं था। नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, खेला अभी बाकी है।
हमें न गुस्सा है और न ही नाराजगी है, अभी खेल शुरू हुआ है और अभी बहुत कुछ बाकी है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं उसे करता हूं, जनता हमारे साथ है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने उस सीएम से काम कराया जिसके पास कोई विजन नहीं था, बिहार के लिए हमने नई विकास नीति लाई।
मने जो कहा वो किया, हमने 17 महीने में वो काम किया जो 17 साल में नहीं हो पाया, वहीं इतने कम समय में ही हमने 2 लाख नियुक्ति पत्र सौंपे। आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू 2024 में ही खत्म हो जाएगी, यह लोग जो भी करें, मेरा मानना है कि जनता हमारे साथ है और मेरा साथ देगी।
क्रेडिट लेने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम अपने काम का क्रेडिट क्यों न लें, जहां नीतीश कुमार ही पहले कहते थे कि पैसा कहां से आएगा। मुख्यमंत्री जिसे असंभव बताते थे हमने उन्हें संभव कहना सिखाया।
Also Read : Bihar: नीतीश कुमार को लेकर जयराम रमेश बोले- रंग बदलने में गिरगिटों को भी दे रहे कड़ी टक्कर