बीजेपी के संकल्प पत्र को तेजस्वी यादव ने किया खारिज, बोले- इसमें महंगाई और गरीबी को हटाने का जिक्र नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने या कम करने का ज़िक्र नहीं है।
पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया भाजपा के घोषणा पत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं है और ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का ज़िक्र है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के घोषणा पत्र में देश के 60 फ़ीसदी युवाओं, 80 प्रतिशत किसानों और देश के लगभग छह लाख 40 हजार से अधिक गांवों के लिए कुछ भी नहीं है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार सहित देश के पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी भाजपा के घोषणा पत्र में कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते हैं, उन राज्यों के विकास के लिये भी घोषणा पत्र में कुछ नहीं है। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया कि वे (भाजपा नेता) अपने घोषणा पत्र में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गांव को पूर्णत: भूल गए हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि वह केंद्र में सरकार बनने के बाद पूरे देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी। घोषणापत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाएगा।
संकल्प पत्र में गरीबों के लिए क्या?
बीजेपी के घोषणा पत्र में कहा गया कि हम साल 2020 से 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन देना जारी रखा जाएगा। साथ ही गरीब की थाली को सुरक्षित रखने का प्रयास भी जारी रहेगा। गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवारों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया गया और ये आगे भी जारी रहेगा। साथ ही पीएम आवास योजना का विस्तार किया जाएगा।
Also Read: BJP Manifesto: UCC, तीन करोड़ घर… BJP ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानें…