जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश, कार्यक्रम में मौजूद थे पीएम मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान के पोकरण में हुए ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस फाइटर जेट मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे क्रैश हो गया, जहां यह जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। बता दें तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है। वहीं घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

बता दें पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा जैसलमेर में हुआ है, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, वहीं सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

सेना के अधिकारियों ने इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में प्रैक्टिस के बाद तेजस दोबारा जैसलमेर के एयरफोर्स स्टेशन आ रहा था। वहीं जैसलमेर शहर से करीब 2 किमी दूर भील समाज के हॉस्टल पर विमान क्रैश हो गया। इस हॉस्टल से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी है, यहां लैंड होने से पहले ही तेजस फाइटर प्लेन क्रैश हो गया।

Also Read : Haryana Politics: खट्टर का इस्तीफा, नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.