Team India का तेज गेंदबाज ले सकता है संन्यास, इस अहम मुकाबले के बाद ऐलान!
Team India Latest News: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुका एक प्रमुख तेज गेंदबाज क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकता है। धवल कुलकर्णी (Cricketer Dhawal Kulkarni) के क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें चल रही हैं। धवल इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) मैच खेल रहे हैं और टीम के अंतिम लीग मैच के बाद वो प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए धवल कुलकर्णी ने 12 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी (Swing Bowling) के लिए जाने जाते हैं। उनका अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। मुंबई को उन्होंने कई सारी Ranji Trophy टाइटल में जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। रणजी में मुंबई ने 2008-09, 2009-10, 2012-13 और 2015-16 में टाइटल जीता था, जिसमें धवल कुलकर्णी की भूमिका काफी ज्यादा अहम रही थी। इस दौरान कुलकर्णी ने 27.31 की औसत से 281 विकेट चटकाए।
अगर Dhawal Kulkarni के लिस्ट ए मैचों की बात करें तो यहां पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस खिलाड़ी ने 22.13 की औसत से 223 विकेट चटकाए हैं, जबकि 162 टी-20 मुकाबलों में 154 विकेट उनके नाम हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धवल कुलकर्णी राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं।
भारत के लिए धवल का प्रदर्शन | Dhawal Kulkarni Performance for Team India
भारत के लिए धवल कुलकर्णी ने वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम की ओर से कुल 12 मैच खेले थे और इस दौरान 19 विकेट चटकाए थे। धवल का औसत 26.73 का रहा था, जबकि 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा था। हालांकि, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वो सिर्फ तीन ही विकेट ले पाए थे। बता दें कि अभी तक धवल कुलकर्णी ने रणजी ट्रॉफी में तीन मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान सात विकेट चटकाए हैं। अब उनकी निगाहें अगले मुकाबले में बेहतर करने पर होंगी।
Also Read : IND vs ENG Test: तीसरे टेस्ट से रिलीज होकर अब रणजी ट्रॉफी खेलेगा ये भारतीय गेंदबाज