IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, WTC फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल
India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
दरअसल, मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. कंगारुओं ने 184 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.
अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को इस टेस्ट में पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई.
दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि नाथन लायन को भी दो सफलता मिलीं.