Team India Victory Parade: 4 जुलाई शाम 5 बजे… वर्ल्ड चैम्प‍ियन टीम इंड‍िया के लिए मुंबई में विक्ट्री परेड

Team India Victory Parade: टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम बीते कई दिनों से खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी. लेकिन आखिरकार टीम इंडिया एक चार्टर्ड फ्लाइट में बारबाडोस से उड़ान भरकर आज सुबह (गुरुवार) करीब सवा 6 बजे दिल्ली पहुंच गई है.

Team India Victory Parade

अब विश्व कप में भारत के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने X के माध्यम से मुंबई में होने वाले रोड शो की डिटेल्स साझा की हैं. रोहित ने बताया कि वो अपने सभी फैंस के साथ इस ऐतिहासिक जीत का आनंद लेना चाहते हैं.

रोहित ने X पर लिखा कि हम इस खास लम्हे को आप सबके साथ इंजॉय करना चाहते हैं. तो चलिए इस ऐतिहासिक जीत को एक विक्ट्री परेड के साथ सेलिब्रेट करते हैं, जो गुरुवार शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी. ट्रॉफी अब घर आ रही है.

BCCI सचिव ने भी किया आग्रह

Team India Victory Parade

कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ देर पहले ही BCCI सचिव जय शाह ने भी X के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि वे जरूर मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पहुंचें. जय शाह ने लिखा कि कृपया टीम इंडिया के सम्मान में होने वाली विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें. 4 जुलाई को शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम जरूर पहुंचें. तारीख याद रखिएगा.

आपको बता दें कि बेरिल नाम के चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में हवाई यात्रा रोक दी गई थी, जिसके कारण भारत को स्वदेश लौटने में देरी हुई है. जय शाह भी अब तक टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में ही मौजूद थे.

Also Read: Team India : ट्रॉफी के साथ झूमे रोहित, पांड्या ने किया डांस, दिल्ली एयरपोर्ट पर जश्न

Get real time updates directly on you device, subscribe now.