वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उठाया यह कदम
Sandesh Wahak Digital Desk: इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं पहला मुकाबला हो चुका है और इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा मैच होगा। दूसरी ओर टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और आखिर में खेली जाएगी पांच मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज।
बता दें बीसीसीआई की ओर से सभी के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, यह सीरीज लंबी है और इस दौरान ही वनडे विश्व कप 2023 के लिए तैयारी भी होनी है। इसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है। दूसरी ओर अब बीसीसीआई की ओर से बनाए गए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के मैंबर सलिल अंकोला वेस्टइंडीज में ही हैं, लेकिन वे शायद जल्द ही वापस लौट आएंगे। वहीं इसके बाद खबर ये है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकते हैं। बता दें अजीत अगरकर ने भले ही सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया हो, लेकिन अभी तक वे पूरी टीम इंडिया से मिल नहीं पाए हैं।
Also Read: Cricket News : टीम इंडिया का दिसंबर तक का शेड्यूल जारी, बैक-टू-बैक होंगी ये बड़ी सीरीज