Team India : ट्रॉफी के साथ झूमे रोहित, पांड्या ने किया डांस, दिल्ली एयरपोर्ट पर जश्न
Sandesh Wahak Digital Desk: T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया वतन लौट आई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इ़ंडिया बारबाडोस से भारत आई। भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। फाइनल जीत के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी।
दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक प्रशंसक अपने खिलाड़ियों के लिए पलक-पावड़ें बिछाए हुए हैं। होटल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से टीम इंडिया का स्वागत किया गया। ऐसे में चर्चा में बना हुआ है एक केक।
अब उन्हें स्पेशल फ्लाइट के ज़रिए भारत वापस लाया गया। फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई। एयर इंडिया की AIC24WC चार्टर्ड फ्लाइट चैंपियंस और स्पोर्ट्स स्टाफ को वहां से लेकर आई। भारत आने के बाद टीम का काफी व्यस्त शेड्यूल होगा। आने के बाद रोहित एंड कंपनी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलेगी। टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात सुबह करीब साढ़े 9 बजे होगी। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होगी।
ट्रॉफी अगले दो सालों तक BCCI के हेड क्वार्टर
मुंबई में भारतयी टीम ओपन बस परेड करेगी। परेड की जानकारी खुद BCCI की तरफ से दी गई थी। यह परेड शाम को पांच बजे मुंबई के मरीन ड्राइव पर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी को बीसीसीआई के सचिव जय शाह को देंगे। ट्रॉफी अगले दो सालों तक BCCI के हेड क्वार्टर में रहेगी।
गौरतलब है कि टीम इंडिया बारबाडोस में फंस गई थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून, शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया था। इसके बाद बारबाडोस में चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी। जिसके चलते टीम इंडिया वहीं फंस गई और करीब तीन दिन तक वहीं फंसी रही।
बारबाडोस में तूफान का प्रकोप इतना तेज़ था कि वह एयरपोर्ट बंद कर दिए गए और धीरे-धीरे कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। फिर धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए और फिर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को घर लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतज़ाम किया। इस स्पेशल फ्लाइट से टीम इंडिया के अलावा वहां पर फंसे भारतीय मीडिया कर्मियों को भी लाया गया।
Also Read : Lucknow: लोहिया पार्क के पास छात्रा पर एसिड अटैक, चेहरा बुरी तरह से झुलसा