IND vs BAN: नाहिद राणा को बेअसर करने के लिए टीम इंडिया ने ढूंढ़ लिया काट! इस 6.5 फीट लंबे तेज गेंदबाज को मिला मौका

Gurnoor Brar: लंबे ब्रेक से वापसी के बाद टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें 19 सितंबर से आमने-सामने होगी. वहीं, इस टेस्ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

Gurnoor Brar

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नाहिद राणा अपनी हाइट और स्पीड की वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. नाहिद राणा की हाइट 6.5 फीट है. जबकि यह तेज गेंदबाज आसानी से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से गेंद डाल सकता है. लेकिन भारतीय टीम ने नाहिद राणा का काट ढूढ़ लिया है.

तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ के बारे में कितना जानते हैं आप?

Gurnoor Brar

भारतीय टीम ने 6.5 फीट लंबे तेज गेंदबाज को नेट्स प्रैक्टिस के लिए बुलाया है. ताकि भारतीय बल्लेबाज नाहिद राणा की गेंद और हाइट से अभ्यस्त हो जाए. लेकिन क्या आप इस तेज गेंदबाज के बारे में जानते हैं?

Gurnoor Brar

दरअसल, भारतीय टीम ने नेट्स प्रैक्टिस के लिए पंजाब के तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ को चेन्नई बुलाया है. अब तक गुरनूर बराड़ ने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट झटके हैं.

Gurnoor Brar

लेकिन सवाल है कि क्या गुरनूर बराड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नाहिद राणा के खिलाफ तैयार कर पाएंगे? भारतीय टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि गुरनूर बराड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नाहिद राणा के खिलाफ तैयार कर पाएंगे.

नाहिद राणा के आगे बेबस नज़र आए पाकिस्तानी बल्लेबाज

Gurnoor Brar

आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाहिद राणा ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाहिद राणा ने 44 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया.

इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. वहीं, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा की खास बात है कि वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.

Also Read: Cricketers Inspirational Stories: मौत को मात देकर इन 3 खिलाड़ियों ने मैदान पर की जोरदार वापसी, शानदार हैं आंकड़ें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.