Team India Awards 2024: विराट बने ODI बैटर ऑफ द ईयर, रोहित-यशस्वी को मिला ये अवॉर्ड

Team India Awards 2024: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का बैटिंग परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए अभी तक अहम रहे हैं.

Team India Awards 2024

कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होगा. वहीं, यशस्वी जायसवाल अब इस विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों को साल 2024 का खास अवॉर्ड मिला है. यशस्वी को ‘टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है.

Team India Awards 2024

दरअसल, सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 के दौरान रोहित, कोहली और यशस्वी को खिताब से नवाजा गया. रोहित को ‘मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. यशस्वी को ‘टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. जबकि विराट को ‘वनडे बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया.

Team India Awards 2024

इस अवॉर्ड शो में टीम इंडिया के और भी खिलाड़ियों को खिताब से नवाजा गया. मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया. इस शो में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए.

Team India Awards 2024

विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ये दोनों घरेलू टी20 मैचों में अभी भी खेलेंगे. रोहित ने भारत के लिए 159 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4,231 रन बनाए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.

अगर विराट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले. इस दौरान 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए. उन्होंने 4188 रन बनाए. विराट कोहली पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. यह हैरान कर देने वाला तथ्य है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने से केवल 58 रन दूर हैं. इस फेहरिस्त में उनसे ऊपर सिर्फ रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर हैं.

Team India Awards 2024

वहीं, टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. शमी ने भारत के लिए 101 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 195 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. शमी भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वहीं 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.

Also Read: Jay Shah Net Worth: BCCI से नहीं लेते सैलरी, फिर भी करोड़ों के मालिक हैं जय शाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.