Gonda News: प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्याद के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए गुरूजन

कक्षा पांच के बच्चों को दी गयी समारोह पूर्वक विदाई, शिक्षकों ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

Sandesh Wahak Digital Desk: गोण्डा  जिले में गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्याद आंटा परसपुर में कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी, जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरूजनों द्वारा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं और मन लगाकर आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिले के शिक्षा क्षेत्र परसपुर के प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्याद में कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गयी, जहां बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर एक यादगार दिन बिताया। इस अवसर पर गणित के एआरपी नरेंद्र विश्वकर्मा, सहायक अध्यापिका शशि तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शांति देवी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रमों के बीच कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटा गया एवं विभिन्न प्रकार की मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित की गयीं। विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। धूमधाम से विदाई समारोह में बच्चे उत्साहित दिखे।

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

बताते चलें कि अब निजी विद्यालयों की भांति अधिकांश परिषदीय विद्यालयों के भी सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इससे न सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि परिषदीय विद्यालयों की छवि भी अभिभावकों में बदलती जा रही है और लोग बेहिचक अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालयों में करा रहे हैं।

गुरुवार को परसपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्याद में आयोजित फेयरवेल पार्टी को संबोधित करते हुए एआरपी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि आगे की शिक्षा मन लगाकर करें और आगे बढ़ें। इससे न सिर्फ उनके माता-पिता का नाम रोशन होगा, बल्कि विद्यालय, गुरू जनों, जिले और प्रदेश का भी नाम होगा। सहायक अध्यापिका शशि तिवारी ने कहा कि बच्चे मिट्टी के उस खिलौने की तरह होते हैं, जिसे जिस तरह चाहें, उस रूप में ढाल दें। उन्होंने बच्चों को भावुक मन से विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Also Read: ‘बीजेपी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए…’, अखिलेश यादव के बयान पर बढ़ी सियासत,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.