Digital Attendance in Primary School: डिजिटल हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, आंदोलन की तैयारी में प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स
Digital Attendance in Primary School: उत्तर प्रदेस के प्राइमरी स्कूलों में आज आठ जुलाई से डिजिटल हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू हो गई। हालांकि शिक्षकों ने इसका विरोध किया है। यूपी के कई स्कूलों में सुबह शिक्षक काली पट्टी बांधकर पहुंचे। डिजिटल हाजिरी के खिलाफ शिक्षक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। वहीं महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दे दिया है।
दरअसल यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में 15 जुलाई से शिक्षकों, स्टॉफ और बच्चों की डिजिटल हाजिरी लगाने की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था एक हफ्ते पहले ही यानि 8 जुलाई से ही लागू कर दी गई। इसमें फेस रिकग्निशन सिस्टम यानी चेहरे को ऑनलाइन कैमरे के सामने देखकर उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संगठनों ने आंदोलन करने की तैयारी की है।
तो वहीं उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने डिजिटल हाजिरी का विरोध किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक संघ ने सभी स्कूल शिक्षकों से काली पट्टी बांधकर विरोध करने की अपील की है।
Also Read: UP Politics: बसपा में बड़ा फेरबदल, लखनऊ की नई जिले कमेटी गठित, इनको मिली अहम जिम्मेदारी