10 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, आयकर विभाग ने 45 कंपनियों को भेजा नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk : 10 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा करते हुए आयकर विभाग ने 45 कंपनियों को नोटिस भेजा है। इसके अलावा अन्य कंपनियों की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये कर चोरी तीन साल के दौरान ऑनलाइन रिटेल कंपनियों की ओर से की गई है। जिसे लेकर आयकर विभाग ने 45 ब्रांडों को टैक्स नोटिस भेजा गया है। इन कंपनियों ने सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग कर प्रोडेक्ट की बिक्री की। लेकिन अपनी आमदनी की पूरी जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही इन ब्रांडों ने टैक्‍स का भी पूरा भुगतान नहीं किया।

रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को छोड़कर हम इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर अपने प्रोडक्‍ट सेल करने वाले ब्रांडों की निगरानी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस जांच के दौरान करीब 10 हजार करोड़ की टैक्‍स चोरी का मामला सामने आया है। इसके लिए आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को नोटिस अक्‍टूबर के लास्‍ट वीक और 15 नवंबर के बीच भेजा था। जो असेसमेंट ईयर 2020 से लेकर 2022 के लिए था। वहीं अभी कुछ अन्‍य कंपनियों की निगरानी की जा रही है।

सोशल मीडिया के जरिए प्रोडेक्ट की हो रही बिक्री

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 45 कंपनियों को टैक्‍स नोटिस भेजा गया है। वह अलग-अलग प्रोडक्‍ट सेल करती हैं। ये कंपनियां ज्‍वैलरी, फुटवियर, बैग और गिफ्ट प्रोडेक्‍ट बेचती हैं। इन कंपनियों में कुछ ई-कॉमर्स की प्रमुख कंपनियां भी शामिल हैं। जो सोशल मीडिया के माध्‍यम से ग्राहकों तक पहुंच बना रही हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं। जो भारत के साथ ही विदेशों में भी अपने प्रोडक्‍ट को सेल कर रही हैं।

IT रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि ये कम्पनियां एक छोटी सी दुकान के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रोडेक्ट की बिक्री कर रही है। इनका टर्नओवर 110 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि आयकर रिर्टन केवल 2 करोड़ रुपये का दाखिल किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.