रिलायंस को टक्कर देगी टाटा, जल्द लगाएगी गीगा फैक्ट्री
Sandesh Wahak Digital Desk: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्रीन एनर्जी शिफ्ट को लेकर चल रही तैयारियों के दौरान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुछ समय पहले गुजरात में एक गीगा फैक्टरी लगाने का ऐलान किया था, वहीं अब कंपनी के इस प्लान को जल्द ही टाटा ग्रुप से बड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि टाटा समूह भी अब गुजरात में एक गीगा फैक्टरी लगाने जा रही है।
बता दें टाटा ग्रुप की प्लानिंग यहां बनने वाली बैटरी को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में करने की है, अभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी टाटा ग्रुप की ‘नेक्सॉन’ है।
इसके साथ ही कंपनी टिएगो ईवी और टिगॉर ईवी की भी सेल करती है, वहीं टाटा ग्रुप गुजरात में लिथियम-आयन सेल की मैन्युफैक्चरिंग के लिए गीगा फैक्टरी सेटअप करने जा रहा है। जिसके लिए कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है, वहीं कंपनी इस फैक्टरी पर 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
Also Read: सॉफ्ट ड्रिंक और आइसक्रीम की बिक्री में आयी कमी, यह है कारण