Tata Technologies IPO: जान लें क्या चल रहा Grey Market में आईपीओ का रेट

Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 22 नवंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इसमें रिटेल निवेश 22 से लेकर 24 नवंबर 2023 तक बोली लगा पाएंगे आपको बता दें कि टाटा समूह की कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत ₹475 से ₹500 प्रति शेयर तय की है।

अगर आप इस बड़े आईपीओ में पैसा लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह आईपीओ ग्रे मार्केट में कितने प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आइए, इस आईपीओ से जुड़ी सारी जानकारी आपको देते हैं।

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹352 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज ₹352 है, जो लगभग अपरिवर्तित है क्योंकि यह पिछले हफ्ते ₹369 प्रति शेयर से ₹17 कम है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ₹17 की गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय नहीं होनी चाहिए क्योंकि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी अभी भी ₹475 से ₹500 के टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ मूल्य बैंड के 70 प्रतिशत के करीब है।

उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की सब्सक्रिप्शन ओपनिंग की तारीख तेजी से नजदीक आ रही है और शुक्रवार को शेयर बाजार का मूड भी खराब रहा। इसलिए थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

एक्सपर्ट का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ जब बाजार में बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कि टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ करीब 20 साल के बाद आ रहा है। ऐसे में हर निवेशक इसको अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहेगा। हालांकि, जिस तरह से रुझान है, उसको देखते हुए काफी निवेशकों को मायूस होना पड़ सकता है क्योंकि सभी को आईपीओ नहीं मिलेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.