Tata Harrier और सफारी हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स
Tata Harrier Feature: टाटा की पॉपुलर SUV सफारी और हैरियर (Tata Harrier) के न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिए गए हैं, जहाँ टाटा मोटर्स ने दोनों SUV में एक जैसा अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप दिया है, जिससे इनका माइलेज बढ़ा है। वहीं कंपनी का दावा है कि दोनों कारें 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देंगी। दोनों SUV को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
वहीं अपडेटेड दोनों SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से इन्सपायर्ड ओमेगार्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इसके लिए बायर्स 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने नई टाटा सफारी को 16.19 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, वहीं टाटा हैरियर (Tata Harrier) की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए है।
टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई अल्कजार से रहेगा। टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, जीप कंपस से रहेगा।
इसके साथ ही 2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
Also Read: Gold And Silver Price Today: सोना 59 हजार और चांदी साढ़े 70 हजार के पार, जान लीजिये नए दाम