Lucknow News: KGMU में महिला कर्मियों के लिए बनी टास्क फोर्स, कोलकाता कांड के बाद उठाया गया कदम

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर कालेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में पूरे देशभर के डॉक्टरों ने विरोध दर्ज कराया। इस मामले में देशभर के डॉक्टर हड़ताल कर चुके हैं। तो वहीं राजधानी लखनऊ में महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए केजीएमयू प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। केजीएमयू ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा हेतु टॉस्क फोर्स का गठन किया है।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) द्वारा हर विभाग में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा की व्यापक स्तर पर समीक्षा की गई। हर विभाग में इनके लिये रेस्ट रूम और टॉयलेट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आडिट किया जा रहा था। जो कि 21 अगस्त को पूरा हो गया है।

कुलपति ने की हाईलेवल मीटिंग

इसको ही लेकर KGMU कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानन्द की अध्यक्षता में एक हाईलेवल मीटिंग की। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य चिकत्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय की महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए प्रयास करेगी।

इसके साथ ही हर विभाग में इनके लिये विश्राम कक्ष और शौचालय की व्यवस्था करने और पहले से बने विश्राम कक्ष और शौचालयों को सुदृढ़ करने के कार्य के प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन सुनिश्चित करेगी। इस टास्क फोर्स में अधिकतर महिला चिकित्सकों को शामिल किया गया है।

Also Read: लापरवाही: हादसों को दावत दे रहे डिवाइडर पर लगे ऑब्जेक्ट मार्कर हैजर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.