तारक मेहता ने जीता यह केस, मिलेंगे 1 करोड़
Sandesh Wahak Digital Desk : टीवी के सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से विवादों में है, वहीं शो को कई बड़े चेहरे छोड़कर जा चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा, जहाँ शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर बकाया राशि न चुकाने का आरोप लगाया था। वहीं शैलेश लोढ़ा ने इस मामले में केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें बड़ी जीत मिली है।
दूसरी ओर कोर्ट के आदेश के बाद अब मेकर्स को शैलेश लोढ़ा को उनका 1 करोड़ से ज्यादा बकाया चुकाना होगा। वहीं बता दें पिछले साल अप्रैल में ही शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो छोड़ दिया था, इसके साथ ही शैलेश ने अपने बकाया पैसों के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानि NCLT में संपर्क किया था।
अब इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मामला सैटल हो गया है और फैसला शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया है। वहीं कोर्ट ने कहा कि शो के मेकस असित मोदी शैलेश की बकाया रकम का डिमांड ड्राफ्ट जरिये भुगतान करेंगे। शैलेश लोढ़ा के 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए शो पर बकाया हैं, वहीं इस फैसले के बाद शैलेश बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि ये लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी, बल्कि ये न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई थी।
मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली हो, जहाँ सच्चाई की जीत हुई है।
Also Read: ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आउट, दिखी ब्यूटी व शाही अंदाज