दिल्ली हवाई अड्डे पर तंजानिया के नागरिक के शरीर में पाए गए कोकीन भरे 63 कैप्सूल, गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तंजानिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो अपने शरीर में कथित तौर पर कोकीन से भरे 63 कैप्सूल छिपा कर ले जा रहा था। इस व्यक्ति को दार एस सलाम (तंजानिया) से अदीस अबाबा और दोहा होते हुए दिल्ली पहुंचने पर पकड़ा गया।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने मादक पदार्थ युक्त 63 कैप्सूल निगले हैं। इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।’’ कहा गया है, ‘‘यहां अस्पताल में उसके शरीर से 63 कैप्सूल निकाले गए। जब इन कैप्सूल को काटा गया तो उनमें 998 ग्राम सफेद रंग का पाउडर मिला जिसके मादक पदार्थ होने का संदेह था। जांच में पाया गया कि वह कोकीन है।’’बताया गया है कि 998 ग्राम कोकीन की अनुमानित कीमत 14.97 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का कैप्टन शहीद, मुठभेड़ जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.