तनीषा मुखर्जी की अतरंगी ड्रेस पर मचा बवाल, फैशन इवेंट में लुक देख भड़के यूजर्स, ऊर्फी जावेद से हुई तुलना!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका बोल्ड फैशन स्टेटमेंट है। हाल ही में तनीषा एक फैशन इवेंट में पहुंचीं, जहां उनके अतरंगी लुक ने सभी का ध्यान खींचा। 13 अप्रैल को आयोजित कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट में तनीषा ने कुछ ऐसा पहन लिया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
तनीषा मुखर्जी का दिखा अतरंगी लुक
इवेंट में जहां सुष्मिता सेन, हुमा कुरैशी, बाबिल खान, वामिका गब्बी जैसे सितारे अपने अंदाज में नजर आए, वहीं तनीषा ने एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक मेश मैक्सी ड्रेस पहनी, जिस पर बड़े सफेद गुलाब जैसे फैब्रिक के डिजाइन लगे थे। यह ड्रेस बोल्ड और हटके थी, जिसे उन्होंने थीम के मुताबिक चुना था। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी और एक ड्रामेटिक फेसिनेटर से कम्प्लीट किया।
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
लेकिन यह एक्सपेरिमेंटल लुक हर किसी को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने उनके लुक को ‘अश्लील’ बताया तो कुछ ने उन्हें ‘अटेंशन सीकर’ कह डाला। एक यूजर ने लिखा, “एक और ऊर्फी जावेद की जरूरत नहीं है।” वहीं दूसरे ने कहा, “जब मेट गाला में बुलावा ना आए तो ऐसा ही होता है।”
तनीषा के फैशन सेंस की हुई ऊर्फी तुलना
कुछ लोगों ने तनीषा के फैशन सेंस की तुलना ऊर्फी जावेद से की, जो अपने अजीबो-गरीब आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने तनीषा के इस बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट की सराहना भी की और कहा कि उन्हें अपने तरीके से खुद को एक्सप्रेस करने का हक है।
बता दे, इस विवाद से साफ है कि आज के दौर में फैशन के नाम पर एक्सपेरिमेंट करना जितना सराहा जाता है, उतना ही ट्रोलिंग का शिकार भी बनाता है।
Also Read: सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला