तनीषा-अश्विनी ने गुवाहाटी मास्टर्स विमेंस डबल्स बैडमिंटन का खिताब जीता, फाइनल में इस जोड़ी को दी मात
Guwahati Masters Women’s Doubles Badminton : भारत की अश्निनी पोनप्पा और तनीष क्रैस्टो की जोड़ी ने रविवार को अपना दूसरा सुपर 100 खिताब जीत लिया, जहां उन्होंने गुवाहाटी मास्टर्स बैडिमंटन के फाइनल में ताइवान की संग शुओ यून और यू चिन हुई को 21-13, 21-19 से हराया।
इसके पहले उन्होंने अबु धाबी में मास्टर्स सुपर 100 खिताब जीता था, थाईलैंड की लालिनरात चाइवान ने विमेंस सिंगल्स और इंडोनेशिया की योहानेस सॉट मार्सेलिनो ने विमेंस सिंगल्स का फाइनल जीता।
वहीं पिछले हफ्ते लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 इवेंट में अश्निनी पोनप्पा और तनीष क्रैस्टो रनरअप रही थी, जहां चौंतीस साल की अश्विनी और 20 साल की तनीषा ने इसी साल जनवरी में साथ-साथ खेलना शुरू किया है। बता दें हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा भी थीं, इसके पहले पोनप्पा ने ज्वाला गट्टा के साथ कई सफलताएं हासिल कर चुकी हैं।
वहीं उन्होंने 2011 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज्वाला के साथ ब्रॉन्ज तथा 2010 और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड और सिल्वर जीता। पोनप्पा और तनीष क्रैस्टो ने फाइनल में अपना पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे गेम में उन्हें चीनी ताइपे की जोड़ी से चुनौती का सामना करना पड़ा।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी 12-6 से आगे थीं लेकिन उसके बाद चीनी ताइपे की जोड़ी ने लगातार पांच अंक हासिल कर अश्निनी पोनप्पा और तनीष क्रैस्टो के सामने चुनौती पेश की।
Also Read : India Vs South Africa : पहला T-20 बारिश के कारण हुआ रद्द, यहां खेला जायेगा दूसरा मुकाबला