गिरफ्तार हुए तो फूट-फूटकर रोये तमिलनाडु के बिजली मंत्री, अस्पताल में हुए भर्ती
Sandesh Wahak Digital Desk : तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बीच जब मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया तो इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे।
इसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं ईडी के अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। बता दें इससे पहले मंगलवार को ईडी ने सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा था, इरोड के अलावा बालाजी के गृह जिले करूर में भी तलाशी ली गई।
इसके साथ ही ईडी के अधिकारियों ने सचिवालय में बालाजी के कार्यालय के कमरे में भी तलाशी ली थी। दूसरी ओर सेंथिल की गिरफ्तारी को लेकर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जहाँ तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इससे कानूनी तौर पर जल्द ही निपटेंगे।
Also Read: चंदौली में अखिलेश पर हमलावर हुए केशव मौर्य, बोले- ‘विरासत में मिली थी कुर्सी, लेकिन…’