‘कल्कि 2898 AD’ में श्रीकृष्ण के रोल से तमिल एक्टर केके ने मचाई धूम, जानिए कौन हैं ये अभिनेता

सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस माइथोलॉजिकल और साइंस-फिक्शन फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 95 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनियाभर में 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार की खूब चर्चा हो रही है, वहीं कई स्टार्स के कैमियो भी इस बिग बजट फिल्म में शामिल हैं। खासतौर पर फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण के सीन ने दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है।

भगवान श्रीकृष्ण के सीन ने फैंस में मचाई खलबली

प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 AD’ में भगवान श्रीकृष्ण की झलक दिखाई जाती है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया। इस सीन में भगवान श्रीकृष्ण का चेहरा नहीं दिखाया गया, केवल उनकी छाया नजर आती है। इससे दर्शक कन्फ्यूज हो गए कि आखिर ये एक्टर कौन है जिसने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाया है।

अभिनेता केके ने निभाया भगवान श्रीकृष्ण का किरदार

अब खुलासा हो चुका है कि फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका तमिल अभिनेता कृष्णकुमार उर्फ केके ने निभाई है। गुरुवार को अभिनेता केके ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण रोल निभाया है। वीडियो शेयर करते हुए केके ने लिखा, “एक महान फिल्म की ओपनिंग करना और ऐसा स्पेशल कैरेक्टर निभाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। बहुत-बहुत आभारी हूं।”

कौन हैं कृष्णकुमार उर्फ केके?

कृष्णकुमार एक प्रसिद्ध तमिल अभिनेता हैं जिन्होंने 2010 में फिल्म ‘कधलागी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में चैतन्य उर्फ चाय की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हो गए। इसके अलावा केके धनुष की 2022 की एक्शन-थ्रिलर ‘मारन’ का भी हिस्सा थे। वह द लिटिल थिएटर ग्रुप के आर्टिस्टिक डायरेक्टर भी हैं और कई स्टेज प्ले लिखे और डायरेक्ट किए हैं।

‘कल्कि 2898 AD’ ने रचा इतिहास

प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 180 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.