Taliban Wreaks Havoc On Pakistan: तालिबान ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर, डूरंड लाइन पार कर किया हमला, कई जवानों की मौत

Taliban Wreaks Havoc On Pakistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने डूरंड लाइन पार कर पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई है। तालिबानी लड़ाके भारी मशीनगनों और आधुनिक हथियारों से लैस होकर पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमले कर रहे हैं। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की बमबारी के बाद से इस संघर्ष ने और हिंसक रूप ले लिया है।

तालिबान के हमलों से पाकिस्तान में हड़कंप
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि तालिबानी लड़ाके सीमा के पास उनकी चौकियों पर लगातार हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान ने खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करने की बात कही है। हालांकि, तालिबान के फाइटर्स ने डूरंड लाइन पर स्थित पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

तालिबानी लड़ाकों ने गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा और तरी मेंगल जैसे इलाकों में घुसकर पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं। वहीं, पाकिस्तानी चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया है।

पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर

#मीर अली बॉर्डर समेत कई अन्य सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है और हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिशें की जा रही हैं।

तालिबान का पलटवार या नई रणनीति?

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से झड़पें हो रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में की गई बमबारी तालिबान के इस पलटवार का कारण है।

आगे क्या होगा?

तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते इस तनाव से क्षेत्र में नई अशांति पैदा होने का खतरा है। यह देखना अहम होगा कि पाकिस्तान इस संकट का समाधान कैसे करता है और तालिबान की आक्रामक रणनीति को कैसे रोकता है।

Also Read: साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत, लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद रनवे पर फिसला था विमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.