घर पर करें प्री-मैच्योर बच्चों की इस तरह से देखभाल, ये पांच टिप्स आएंगी काम
Health Tips: प्री-मैच्योर बच्चों को सर्दियों में खास देखभाल की जरूरत होती है। 9 महीनों से पहले जन्मे बच्चे की ग्रोथ ठीक तरीके से नहीं हो पाती है। इसी के चलते बच्चे को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है।
सर्दियों का मौसम प्री-मैच्योर बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। इसीलिए ठंड के मौसम में जन्म लेने वाले बच्चों का ख्याल रखने और उनकी केयर करने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है। जन्म के बाद और हॉस्टिपटल से घर आने के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करनी चाहिए। इससे जुड़ी कुछ टिप्स आज हम आपको बताएंगे।
बच्चे को ठंड से बचाएं
प्री-मैच्योर बच्चों को ठंड लगने का डर अधिक होता है। इस स्थिति तो हाइपोथर्मिया कहा जाता है। इसलिए बच्चे को हमेशा नर्म-सूती कपड़ों में लपेटकर रखें और उन्हें मोजे-दस्ताने पहनाएं।
बच्चे को रखें अपने पास
छोटे बच्चों को मां जितना हो सके अपने पास रखे। बच्चे और मां के बीच के रिश्ते को स्टॉन्ग बनाने के लिए स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट को महत्वपूर्ण बताया जाता है। इससे बच्चे का ब्रेन डेवलपमेंट होता और उसका वजन भी बढ़ेगा। साथ ही बच्चे के मन से डर भी कम होगा।
ब्रेस्टफीडिंग कराएं
बच्चे की अच्छी हेल्थ और सम्पूर्ण विकास से के लिए उसे ब्रेस्टफीड कराएं। मां द्वारा स्तनपान कराने से बच्चे का विकास तेजी से होगा और हर 2-3 घंटे बाद उसे दूध पिलाएं। दिन में 8-10 बार बच्चे को फीड करें। इसी तरह अगर आप फॉर्मूला मिल्क पिला रहे हैं।
नींद
छोटे बच्चों के लिए 16 घंटे तक की नींद जरूरी होती है। ऐसे में बच्चे को जितना हो सके उतनी देर सोने दें। इस बात का पूरा ख्याल रखें कि, बच्चे का बिस्तर गर्म और आरामदायक हो। बच्चे का कमरा शांत, साफ और अंधेरे वाला रखे ताकि बच्चे को ठीक तरह से सोने में कोई परेशानी ना हो।
Also Read : सर्दियों में स्किन को चाहिए एक्स्ट्रा केयर, जानिए क्या है टिप्स