Taj Hotel News : 15 लाख कस्टमर का डाटा चोरी होने का दावा, अटैकर ने मांगी इतनी रकम

Taj Hotel News: टाटा समूह के स्वामित्व वाले ताज होटल ग्रुप पर (Taj Hotel Group) पर 5 नवंबर को तथाकथित साइबर अटैक हुआ था. खबरें आई हैं कि हैकर्स ने ताज होटल के लगभग 15 लाख कस्टमर्स का डाटा उनके पास होने का दावा किया है. उन्होंने इस डाटा को वापस करने के लिए 5000 डॉलर और तीन शर्तें भी रखी हैं.

हालांकि, ताज होटल्स ग्रुप ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और कस्टमर्स का डाटा सुरक्षित है. हमने सुरक्षा एजेंसियों को भी इस स्थिति की जानकारी दे दी है.

The Taj Hotel Data Breach: The Cyber Express Exclusive

रखी हैं ये तीन शर्तें  

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक साइबर हैकर्स ने ताज होटल ग्रुप से कस्टमर डाटा के बदले 4 लाख रुपये से ज्यादा (5 हजार डॉलर) की मांग की है. हैकर्स ने अपने ग्रुप का नाम डीएनए कुकीज (Dna Cookies) बताया है. उन्होंने कहा है कि अभी तक यह डाटा किसी को नहीं दिया गया है. उन्होंने डाटा को वापस करने के लिए तीन शर्तें रखी हैं.

सबसे पहले तो उन्होंने बातचीत के लिए किसी उच्च पदस्थ मध्यस्थ को लाने को कहा है. साथ ही उनकी दूसरी मांग है कि वह टुकड़ों में डाटा नहीं देंगे. तीसरी शर्त में उन्होंने कहा कि हमसे डाटा के और सैंपल नहीं मांगे जाएं. इन हैकर्स ने 5 नवंबर को 1000 कॉलम एंट्री वाला डाटा लीक किया था.

IHCL Steps Forward To Achieving Sustainability Goals | Travel Trends Today

क्या कहा IHCL ने 

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के प्रवक्ता ने बताया कि हमें भी हैकर्स के इस दावे के बारे में पता चला है. हालांकि ये डेटा नॉन-सेंसिटिव है और इस डाटा में कुछ भी संवेदनशील नहीं है. कंपनी को अपने कस्टमर्स के डाटा की चिंता है. इसलिए हम इस दावे की जांच कर रहे हैं.

हमने साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी मामले जानकारी दे दी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.