T20 World Cup: टीम इंडिया बनी विश्व चैम्पियन, CM योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत राज्य के कई नेताओं ने टी-20 विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम और देशवासियों को बधाई दी।
Invincible India!
भारत वासियों को हार्दिक बधाई!
'विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!
जय हिंद 🇮🇳#T20WorldCup
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 29, 2024
आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद। अखिलेश यादव ने रविवार को ‘एक्स’ पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा भारत क्रिकेट टीम की जीत पर देश को बधाई।
अद्भुत, अविश्वसनीय, अजेय #TeamIndia
आज भारतीय क्रिकेट टीम ने #T20WorldCup 2024 के फाइनल मैच में उत्तम व उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जीत कर हासिल इतिहास रच दिया है।
शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/yYtePTX0RF
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 29, 2024
राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा अद्भुत, अविश्वसनीय, अजेय भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आभार व अभिनंदन।
विश्व विजयी भारत!
टी-20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन एवं सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
भारतीय टीम के अद्भुत प्रदर्शन पर आज पूरा देश गौरवान्वित है। #T20WorldCup pic.twitter.com/XMd3zBdGdS
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) June 29, 2024
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ‘एक्स’ पर लिखा विश्व विजयी भारत! टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। देश एवं प्रदेश के सभी वासियों को हार्दिक बधाई। भारतीय टीम के अद्भुत प्रदर्शन पर आज पूरा देश गौरवान्वित है।
भारतीय टीम ने आईसीसी खिताब के लिये भारत का 11 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया।
Also Read: T20 World Cup 2024: रोहित-कोहली को बधाई, सूर्या की तारीफ,… प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया से बात